Saturday, January 11, 2025

अधुरी खुशी

1) एक गांव में एक रीया नाम की लड़की थी। और वो पढ़ाई में बहुत होशियार थी। लेकिन गरीबी ने रिया को अच्छी तरह से दबा रखी थी। उसके पिताजी मजदूरी करते थे। लेकिन रीया की मा मौत जैसी बीमारी ने जुझ रही थी।रिया पढ़ाई में होशियार थी। रिया को अपनी मां के दवा के लिए पैसो की ज़रूरत थी।रिया ने छोटी मोटी नौकरी करने कि सौची और घर से निकल पडी और नौकरी की तालाशमें पुरी कोशिश कर रही थी।


 जिससे वह अपने घर के खर्च उठा सकै रीया को कोलेज में नौकरी मिल गई और रीया बहुत खुश हुई रिया के माता पिता भी बहुत खुश हूए घर में खुशियो की लहर दौड़ उठी मायुस चेहरे पर हल्की सी मुस्कान खिल उठी लेकिन रीया को क्या पता उसके साथ कल क्या होने वाला है। रिया कोलेज से पढ़ा कर घर लौट रही थी।रिया रोड़ पार कर रही थी। अचानक से एक गाड़ी ने रीया को टक्कर मार दी जिसके कारण रीया के 
हाथ पैर टुट गये और रीया बहुत बुरी तरीके से जख्मी हो गई रिया का इलाज चला अच्छे अस्पताल में लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया कि रीया अब चल नही सकती है। 

रीया को जब पता चला कि मैं अब चल नही सकती हु तो रीया को बहुत बड़ा सदमा पंहुचा ओर रिया ने धीरे धीरे खाना पीना छोड़ दिया। रीया दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही थी। रिया के कमजोर पड़ने के बाद उनके परिवार में फिर से दुःख का पाहाड टूटने लगा।रिया ओर बी कमजोर पड़ने लगी मन ही मन तड़प ने लगी। रिया कि हालत देखकर उनके पिता भावूक हो गये और मन में ठान ली चाह कुछ भी हो जाए लेकिन में रात दिन मेंहनत करूंगा। और अपने परिवार को मजबूत करूंगा और उनको आगे तक लेके जाऊंगा रिया के पिता ने बहुत कड़ी मेहनत कि भुख प्यास की परवाह तक भी नहीं की धीरे धीरे करके पैसे जोड़ने लगे और घर की परेशानीया कम होने लगी।


 रिया को यह दैखकर कुछ अच्छा फील हुआ और रिया के पिता ने अपने काम में कुछ बदलाव किया। रिया के पिता के काम में लोगों को कुछ नया लगने लगा काम थोडा ज्यादा आने लगा। और रीया के पिता पर काम का प्रेशर बढ़ने लगा अब रीया कै पिता को काम वालें आदमी की जरूरत पड़ने लगी। पहले रिया के पिता अकेले काम करते थे। उसके बाद दो से पांच हुए अब रिया के पिता के पास दस लोगों का स्टाप काम करने लगा।


 अब रिया के पिता काम में अस्त व्यस्त होने लग गए और घर में थोड़ी बहुत खाने पीन कीे चीज आने लगी। पहले तो रिया के घर में कभी कभी तो खाना तक भी नहीं बनता था। लेकिन अब घर में थोड़ी बहुत चमक आने लगी कूछ महीने बीतने के बाद रीया के पिता का स्टाप दस से बीस लौगो का हो गया। यह सब कुछ देखकर रिया की मां जौ मौत से जूझ रही थी।अब उनकी बीमारी में सूधार आने लगा रिया के कौइ भाई बी नहीं था। बस रीया का जो सहारा था। उनके माता पिता थे।रीया बहुत परेशान रहती थी। की मेरी शादी के बाद मेरे माता पिता का कौन ख्याल करेगा।लेकिन रीया को पता नहीं था।कि उसका एक्सीडेंट हो जाएगा।और हाथ पैर टुट जाएगे और चलने कै काबिल नहीं रहग। लेकिन रीया अपने पिता को काम में अस्त व्यस्त देखकर रीया समझ गई अब हमारे घर पर मालिक ईश्वर की मदद होने लग गई है।

रिया की तबीयत में बी धीरे धीरे सुधार आने लग गय। और रिया के पिता का काम ओर बी अच्छा चलने लगा।कुछ सालो बाद रिया के पिता के पास बहुत बड़ा काम आया। उस काम को करने के लिए ज्यादा लोगों की ज़रूरत थी। उस काम में रिया के पिता कौ अच्छा खासा बेनीफीट होने वाला था।और रीया के पिता ने वो काम ले लिया था। और काम शुरू कर दिया कुछ महीने के बाद काम पूरा हो गया अच्छा खासा बेनीफीट मीला जब रिया को पता चला तो बहुत खुश हूई और ईश्वर का शुक्रिया किया।

 अब रीया के पिता अपने टुटे फुटे घर की तरह देखा तो दीवारों में से ईट दिखाई दे रही थी।ईट बी बुरी तरीके से गल चुकी थी। और घर का मेंन गेट जो लकड़ी का था। वो फटा हुआ था। कमरे के गेट में भी छेद हो गए थे बरसात में छत से पानी टपकता था । 

रिया के पिता ने इन सब की मरम्मत करवाई इसके बाद रीया का घर अच्छा लगने लगा। कुछ दिन बाद रिया के पिता रिया को एक अच्छे डॉक्टर से चैक करवाने के लिए चले गये। रिया को डॉक्टर के पास लेकर गये उनके पिता ने डॉक्टर से कहा मैंरी रिया का अच्छे से इलाज किजिए ताकि वौ चल सके । डॉक्टर ने कहा मैं पूरी कोशिश करुंगा। आपकी रिया चल सके डॉक्टर ने जांच लिखी। रिया की जांच करवाने के बाद डॉक्टर ने कुछ दवाईयां लिखी रिया के पिता ने मेडिकल पर दवा लेकर घर की और चल पड़े रिया की मां इंतजार कर रही थी। कि मेरी बेटी के बारे में डॉक्टर ने क्या कहा होगा।


कुछ देर बाद रीया और उसके पिता‌ घर आ गये। रिया कि मां ने रिया से पूछा कि बेटी डॉक्टर ने क्या कहा है। तो रिया के पिता बोले डॉक्टर ने कहा है दस दिन बाद आना रिया का आपरेशन करेंगे ताकि वो चल सके रिया की मां खुश हुई मेरी बेटी चलने लग जाएगी। मां तो मां होती वो यहीं चाहती है। कि मेरी रिया चल सके फिर रिया के पिता अपने काम में अस्त व्यस्त हो गए । काम अच्छा चल रहा था स्टाप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था। कुछ दिन बाद रिया को अस्पताल लेकर गए डॉक्टर ने रिया के पैर को चैक कीया और रीया को आपरेशन थियेटर में लेके चले गए। डॉक्टर ने काफी टाइम ले लिया ।

 आपरेशन कम से कम 6 से 8 घंटे तक चला डाक्टर जब आपरेशन थियेटर से बाहर निकल कर आया तो डॉक्टर के चहरे पर काफी परेशानी दिख रही थी। डॉक्टर ने थौडी देर आराम किया चाय पानी पीया डाक्टर रिया को लेकर काफी परेशान दिख रहे थे । डॉक्टर ने अपने से सिनीयर डॉक्टर से मोबाइल पर रीया को लेकर बात कर रहे थे । यह बात सूनकर रिया के पिता घबरा गये । जब डॉक्टर बात करके आपरेशन थियेटर की तरफ़ चल पढे तो रिया के पिता ने कहा डॉक्टर साहब मेरी बेटी रिया सही हो जाएगी क्या डॉक्टर ने रिया के पिता को तसल्ली दी आप घबराइए मत सब सही हो जाएगा। डॉक्टर आपरेशन थियेटर में चले गए और रीया फिर से इलाज शुरू किया ।


 डाक्टर ने काफी कोशिश की उसके बाद बी नाकाम रहेे डॉक्टर आपरेशन थियेटर से बाहर आकर रिया के पिता से कहा रिया का इलाज सही तरीके से नहीं हो पा रहा है काफी समस्या आ रही हैं रिया के पिता ने डॉक्टर से अब हम क्या करें डॉक्टर साहब डॉक्टर ने कहा मैं आपको एक अस्पताल का पता बताता हु वाह आप चले जाना वाह पर आपकी रिया सही हो जाएगी। रिया कुछ देर बाद होश में आई और वह घर की तरफ़ चल पड़े घर पहुंचे तो रिया कि मां उनसे पूछी क्या हुआ डॉक्टर ने रिया का आपरेशन सही कर दिया क्या रिया के पिता ने कहा डॉक्टर ने बोला है इसका इलाज दुसरे अस्पताल में कराना होगा डॉक्टर ने अस्पताल का पता दिया है डॉक्टर ने कहा रिया का आपरेशन एक दो दिन में कराना होगा। रिया के पिता काफी परेशान थे।


अपने काम काज को लेकर लेकिन रीया का आपरेशन भी कराना जरूरी था। अगले दिन सुबह जल्दी उठकर रिया का आपरेशन करवाने के निकल पड़े चार से पांच घंटे में शहर पहुंच गये ऑटो रिक्शा में बैठ कर अस्पताल कै एड्रेस पर पहुंच गए।और डॉक्टर से मिलें और रिया कि जांच दिखाई कुछ देर तक डॉक्टर ने रिया के पिता से बात की रीया और उसकी मां बहार एक मैज पर बैठी थी।रिया के पिता डॉक्टर से बात करके बाहर आये तो रिया कि मां ने कहा डॉक्टर ने क्या कहा है रिया के पिताजी बोले डॉक्टर ने कहा मैं इसका इलाज कर दुंगा।



 आपकी बेटी कुछ दिन में चलने लग जाएगी। डॉक्टर ने कहा इसका आपरेशन कल करेंगे क्योंकि पहले से मेंरे पास पांच आपरेशन है आपको रूकना होगा रीया और उसके माता पिता ने सुबह से कुछ भी नहीं खाया। रिया के पिता होटल से खाना लेने के लिए चल पड़े। जब सुबह हुई तो डॉक्टर के इंतजार में बैठे थे।लेकिन डॉक्टर का टाइम आने का दस बजे का था। रीया के पिता चाय के लेने के लिए बाहर चले गए तीनों ने चाय पी कुछ देर बाद डॉक्टर आ गये डॉक्टर ने सबसे पहले रिया की जांच करवाई उसके बाद रिया को आपरेशन थियेटर में लै जाया गया। रीया के माता पिता बाहर बैठे कर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे । कि मेरी का आपरेशन सक्सेज हो जाये। कुछ समय बाद डॉक्टर आपरेशन थियेटर से बाहर आए तो चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी। 

डॉक्टर ने रिया के माता पिता से बोले आपकि रिया का आपरेशन सक्सेज हो गया है । अब आप की रिया कूछ महीने में चलने लग जाएगी। डॉक्टर ने दवाईयां लिख कर दी दवा लेकर घर आ गए। कुछ दिन बाद रिया थोड़ी थोड़ी चलने लगी। रिया के माता पिता समझ गये की रिया का आपरेशन सही किया है।रिया के माता पिता खुश हो गए रिया को चलते हुए देखकर लेकिन रीया के पिता के पास इतना काम आने लग गया कि वो महिने के लाखों रूपये कमाने लग गये। कुछ महीने बाद रिया बिल्कुल सही हो गई । और चलने लग गई ।रिया को अब चलने में कोई भी परेशानीया नही आ रहीं थी।


रिया कि उम्र लगभग चोबीस से पच्चीस साल हो गई तो रीया के माता पिता ने सोचा अब रिया की शादी कर दी जाए। अब रिया बड़ी हो चुकी है । रिया की मां ने कहा बात आपकी सही है रिया की शादी अब करनी चाहिए। यह बात सुनकर रिया उदास हो गई । रिया का चेहरा देखकर उनके माता पिता ने कहा तो शादी के नाम पर उदास क्यों हो गई रीया ने कहा मैं उदास इसलिए हो गई हु मेरे जाने के बाद कौन आपका ख्याल रखेगा। 

और आपका घर बी सुना सूना हो जाएगा। मेरी शादी कै बाद मां मन केसे लगेगा आप तो काम पर रहते हो। इतना सुनने के बाद रिया के माता पिता के आंखों से आंसू निकल पड़े थोड़ी देर बाद रिया को समझाया कौन हे ऐसा बाप जो अपनी बेटी को अपने आप से दूर कर दे लेकिन बेटा समाज और बीरादरी ताना मारती है। हम समाज की बाते सुन सुन कर मर जाएंगे ।

 इतना कहने कै बाद रिया ने हा कर दी शादी कै लिए रिया के माता पिता खुश हो गए । रिया का अब रिश्ता भी जल्दी और अच्छा मिल गया। लड़का प्राईवेट स्कूल में अध्यापक थे। रीया के माता पिता शादी की तैयारियां में शुरू हु गए। घर पर पेंट करवाया कपड़े की तैयारीया हो रही थी। रिश्तेदारो को कहा जा रहा था। रिया की शादी में शामिल होना है। कुछ दिन बाद की शादी हो गई और वो अपने ससुराल चली गई रीया का पति एकदम सुन्दर और ईमानदार से लग रहे था। 


यह देखकर रीया का मन अपने पति के तरफ़ आकर्षित हो गया। और रीया का मन अब ससूराल में लगने लग गया है। कुछ दिन बाद रिया की मां की मौत हो गई रीया को जब यह बात पता चली तो रिया कै आंखों में आंसू आ गये। और रोने लग गई रिया के पति ने रिया को घले लगाकर समझाया और रिया को तसल्ली दी । रीया अपने घर आ गई। घर का माहौल देखकर रीया एकदम तड़प सी गई लेकिन रीया ने जब अपने पिता की तरफ़ देखी तो थौडी तड़प कम हूई अपने पिता को देखकर आंखों में आंसू आ आने लग गए। और सोच रही थी पापा अब अकैले हो गये अब पापा का ख्याल कौन रखेगा क्योंकि रिया के कोई भाई नहीं था ।


 रिया ने लास्ट में यह फैसला लेना पड़ा कि पापा को अब साथ में रखुगी। रिया ने अपने पिता को साथ रखने कि बात अपने पति से की तो वो मान गये।रिया य बात सुनकर अपने पति को और दिल दे बैठी और अपने पति से खुब प्यार करने लगी। अब रिया और उसके पिता एक साथ रहने लग गए। कुछ दिन बाद सब कुछ सेटल हो गया। रिया के पिता और रिया के पति के घर वाले एक साथ ख़ुशी ख़ुशी की जिंदगी जी रहे है। दोस्तों इस बात से आपको क्या सिख मिली? क्या क्या आपको अच्छा लगा कोमेंट में बताइए।

No comments:

Post a Comment

न्यू डिस्क्रिप्शन

यह कहानी दो परिवारों के बाप दादाओं की है। एक परिवार दूसरे की दूसरे परिवार की जमीन हड़प लेता है। पूरे गांव में जलील करता है। कुछ समय बाद अंजल...