Saturday, January 18, 2025

पॉकेट नोवेल डिस्क्रप्शन कैसे लिखे।

 यह अद्भूत कहानी दो बॉयफ्रेंड और दो गर्लफ्रेंड की है। इस कहानी मै एक मूवी सिनेमा हॉल में चलेगी। जो दो परिवारों के बाप दादाओं की लड़ाई थी। इनकी आने वाली नस्ल एक दूसरे से प्यार करके इस लड़ाई को नष्ट कर देंगे। जिसका फिल्म इंडस्ट्री मै कोई जवाब नहीं है सुरभि नाम की लड़की। विक्रम को दिल बैठती है। सना नाम की लड़की मुंबई मै आमिर को। शुरु से इनके प्यार का सफर अच्छा चलता है। कुछ समय बाद इनकी जिंदगी मै एक ऐसा मोड़ आता है। उसमें विक्रम अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठता हैं। विक्रम की रूह फिर भी सुरभि से प्यार करती रहती हैं। लेकिन सुरभि अपनी हवस को बुझाने के लिए। आमिर की और आकर्षित होने लगती है। जब यह बात विक्रम की रूह को पता लगती है तो। आमिर और सुरभि की दुश्मन बन जाती हैं। और दोनों को तंग करने लग जाती हैं। कैसे बचा पाएंगे। अपने आप को विक्रम की रूह से। जानने के लिए पढिए "Amazing Lover's" सिर्फ "Pocket Novel"पर

Amazing Lover's |अमेजिंग लवर्स|Author- Mohd Asif: https://pocketnovel.onelink.me/tSZo?is_retargeting=true&deep_link_value=pocketnovel%3A%2F%2Fopen%3Fentity_type%3Dbook%26entity_id%3D89733c45405ae792ca91e71ce56e35d1a1f2c6c7&af_dp=pocketnovel%3A%2F%2Fopen%3Fentity_type%3Dbook%26entity_id%3D89733c45405ae792ca91e71ce56e35d1a1f2c6c7

No comments:

Post a Comment

न्यू डिस्क्रिप्शन

यह कहानी दो परिवारों के बाप दादाओं की है। एक परिवार दूसरे की दूसरे परिवार की जमीन हड़प लेता है। पूरे गांव में जलील करता है। कुछ समय बाद अंजल...